Wednesday, 10 January 2018

मोहे तो भरोसो है तिहारो

मोहे तो भरोसो है तिहारो
मोहे तो भरोसो है तिहारो री किशोरी राधे
भुक्ति-मुक्ति नहीं मांगत केवल
अपनो जान निहारो री किशोरी राधे
हों जस अधम तुम ही एक जानत
और न जान तिहारो री किशोरी राधे
पुनि कहां रह अवकाश विषय को
चार पदारथ खारो री किशोरी राधे
तुम कृपाल सरकार हमारी
प्यार करो या मारो री किशोरी राधे


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...