Tuesday, 9 January 2018

हंसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया

हंसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया
हंसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया मैं तो बनी रे जोगनियां
मैं तो गिरधर के गुणानवान गाऊं रे,
नित उठ माखन का भोग  लगाऊं रे,
तू मोहन में मोहनियां ।। मैं तो......
तेरे लिए मैंने तो शरम- लाज छोरी रे,
तेरे संग जोड़ी तो जगत संग तोड़ी रे,
मन में वासी है तेरी सुरतिया ।। मैं तो.....


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...