Tuesday, 9 January 2018

कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला

कोई कहे गोविंदा
कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला
मैं तो कहूं सांवरिया बांसुरी वाला, कोई.......
राधा ने श्याम कहा मीरा ने गिरधर
कृष्णा ने कृष्ण कहा, कुब्जा ने नटवर
ग्वालों ने पुकारा कहकर के ग्वाला, कोई.....
मैया तो कहती थी तुमको कन्हैया
घनश्याम कहते थे बलराम भैया
सूर की आंखों के तुम थे उजाला, कोई......
भीष्म के बनवारी अर्जुन के मोहन
छलिया जो कहकर बुलाया दुर्योधन
कंस तो कहता था जलकर के काला, कोई......

No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...