Saturday, 30 December 2017

Jai Shri Krishna

नाचें नाचें ये बृज के ग्वाल
नाचें नाचें ये बृज के ग्वाल
यशोदा तेरे आंगन में।।
ग्वाल बाल सब हिलमिल गावें
नाच नाच के रस बरसावें
बाजें बाजें मृदंग ताल
यशोदा तेरे आंगन में।।
मांगलिक सब वस्तु ले ली
गावे गीत सभी अलबेली
चाल चालें ओ टेड़ी- मेड़ी चाल
यशोदा तेरे आंगन में।।



1 comment:

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...