Wednesday, 3 January 2018

लाला जनम सुन आई

लाला जनम सुन आई
लाला जनम सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई, लाला जनम सुन आई।
चोली भी लूंगी मैया चूनर भी लूंगी
लहेंगें की दे दो सिलाई, यशोदा मैया दे दो बधाई।।
हीरा भी लूंगी मैया मोती भी लूंगी
कन्ठे की दे दो गढ़ाई, यशोदा मैया दे दो बधाई।।
हार भी लूंगी मैया कंगन भी लूंगी
नंदनी की दे दो गढ़ाई, यशोदा मैया दे दो बधाई।।
जुग जुग जीवे मैया तरो ये ललना
देने आशीष मैं आई, यशोदा मैया दे दो बधाई।।
लाला जनम सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...