चलो गोकुल में नंद
चलो गोकुल में नंद घर लाला हुआ
लाला हुआ मतवाला हुआ।। चलो.......
सखी हिलमिल के ग्वाल बोलें दै दै के ताल
बाजें शंख और घड़ियांल, जन्म लियो नंदलाल
आज नंद का नसीबा प्यारी आला हुआ।। चलो......
देखो गोकुल की ओ, सावन भादों का शोर
बोलें पंक्षी वन मोर मानो बदरी का शोर
बूंदें आनंद की बरसाने वाला हुआ।। चलो.....
No comments:
Post a Comment