Sunday, 7 January 2018

तेरा पल-पल बीता जाय

तेरा पल- पल बीता जाय
तेरा पल-पल बीता जाय, मुख से जप ले नमः शिवाय।
शिव-शिव तुम हृदय से बोलो, मन-मन्दिर का परदा खोलो।
तेरा अवसर न खाली जाये।।
ये दुनिया पंक्षी का मेला, समझो उड़ जाना है अकेला
तेरा तन-मन साथ न जाय।
मुसाफिरी जब पूरी होगी, चलने की मजबूरी होगी
तेरा पिंजरा प्राण रह जाय।
शिव पूजन में मस्त बने जा, भक्ति सुधारस पान किए जा
दर्शन विश्वनाथ के पाय।।


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...