Monday, 8 January 2018

भगवान् तुम्हारी गीता में

भगवान् तुम्हारी गीता में
जाने क्या जादू भरा हुआ, भगवान् तुम्हारी गीता में।
मन चमन हमारा हरा हुआ, भगवान् तुम्हारी गीता में।।
जब शोक-मोह में घिर जाये, तब गीता वचन हृदय लायें।
सारा ब्रह्माण्ड तरा हुआ भगवान् तुम्हारी गीता में।।
गीता सवर्णों की प्यारी है श्रुति वेदों की अधिकारी है।
युग-युग में रस ये भरा हुआ भगवान् तुम्हारी गीता में।

No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...