Monday, 8 January 2018

सन्तन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी

सन्तन के संग लाग रे
सन्तन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी।
अच्छी बनेगी, तेरी किस्मत जगेगी।
ध्रुव की बन गई, प्रहलाद की बन गई।
राम चरन अनुराग रे, तेरी अच्छी.........
कागा से तोहे हंसा कहिं
हरि सुमिरन में लाग रे, तेरी अच्छी......
मोह निशा में बहुत दिन सोया
जाग सके तो जाग रे, तेरी अच्छी......
कहत कबीर सुनो भाई साधु
राम भजन में लाग रे, तेरी अच्छी........




No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...