Saturday, 6 January 2018

राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा

राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा।
मन में है बसी बस चाह यही।
नित नाम तुम्हारा उचारा करूं।।
भर में दृप पात्रों में प्रेम का जल।
पद पंकज नाथ पखारा करूं।।
बन प्रेम पुजारी तुम्हारा प्रभु।
नित आरती भव्य उतारा करूं।।
तेरे भक्तों की भक्ति करूं में सदा।
तेरे चाहने वालों को चाहा करूं।।
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा।
राधे गोविंदा भजो वृन्दावन चंदा।।


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...