Saturday, 6 January 2018

तुम बिन मोरी कौन खबर ले

तुम बिन मोरी कौन खबर ले
तुम बिन मोरी कौन खबर ले
मोर मुकुट सिर छत्र विराजे
कुंडल की छवि न्यारी, तुम बिन.......
वृन्दावन में धेनु चरावें
वंशी बजायें गिरधारी, तुम बिन.......
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
चरण कमल पे बलिहारी, तुम बिन.......

No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...