Saturday, 6 January 2018

दूर नगरी बड़ी दूर नगरी

दूर नगरी बड़ी दूर नगरी
दूर नगरी बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई तेरी गोकुल नगरी
रात को आऊं कान्हा डर मोहे लागे
दिन में आऊं तो कान्हा देखे सारी नगरी।।
सखी संग आऊं कान्हा शर्म मोहे लागे।
अकेली आऊं तो भूल जाऊं डगरी।।
धीरे- धीरे चलूं तो कमर मोरी लचके।
झटपट चलूं तो छलकाये गगरी।।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर।
दरश बिना मैं तो हो गई बाबरी।।


No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...