Saturday, 6 January 2018

तेरा श्याम बड़ा अलबेला

तेरा श्याम बड़ा अलबेला
तेरा श्याम बड़ा अलबेला
मेरी मटकी में मार गयो डेला,
कभी गंगा के बीच कभी जमुना के बीच
कभी सरयू नहाए अकेला, तेरा.......
कभी गोपिन के बीच कभी ग्वालों के बीच
कभी राधा के संग अकेला, तेरा.......
कभी रूक्मिणी के संग, कभी दामा के संग
कभी संतों के संग अकेला, तेरा.......
तेरा श्याम बड़ा अलबेला
मेरी मटकी में मार गयो डेला,

No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...