Monday, 1 January 2018

Radhe shayam Radhe shayam Bole

राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम बोल
जीवन में अमृत रस घोल।
राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम बोल।।
जपले तू हरि नाम की माला
ये पल फिर नहीं आने वाला
मानव जनम बड़ा अनमोल, राधे.......
जाग बाबरे अब तो जाग
लोभ ईर्ष्या मन से त्याग
सेया बहुत अब अंखियां खोल, राधे........
क्या काटा क्या बोया तूने
क्या पाया क्या खोया तूने
अपने किये कर्मों को तोल, राधे......




No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...