कान्हा मेरे हाथों से
कान्हा मेरे हाथों से निकल गयो रे।
मैं पकड़न लगी तो फिसल गयो रे।। कान्हा.....
गंगा से पूछा मैंने यमुना से पूछा।
सरयू की लहरों में छिप गयो रे।। कान्हा......
सूरज से पूछा मैंने चंदा से पूछा।
तारों की छावों में छिप गयों रे ।। कान्हा......
मन्दिर में पूछा मैंने सत्संग में पूछा।
भक्तों के हृदय में बस गयों रे।। कान्हा......
ग्वालों से पूछा मैंने गोपियों से पूछा।
राधा जी के पल्लू में छिप गयो रे।। कान्हा.......
Nic
ReplyDeleteNic
ReplyDelete