Thursday, 4 January 2018

ओ नंदलाल सांवरिया मेरे आंगन में आओ

ओ नंदलाल सांवरिया
ओ नंदलाल सांवरिया मेरे आंगन में आओ
आंगन में आओ मेरे माखन को खाओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो आसन बिछाऊंगी।
पूछूंगी सारी खबरिया मेरे आंगन में आओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो साड़ी पहनाऊंगी।
और उतारूं नजरिया मेरे आंगन में आओ। ओ......
आंगन में आओगे तो माखन खिलाऊंगी
और खिलाऊंगी मिसरिया मेरे आंगन में आओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो आरती उतारूंगी
और में लूंगी बलैया, मेरे आंगन में आओ। ओ.......

No comments:

Post a Comment

मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधौ मिला दो श्याम से ऊधौ तेरा गुन हम भी गायेंगे। गोकुल को छोड़कर जब से गए वापिस नहीं आये। खता क्या हो गई हमसे अरज अ...