ओ नंदलाल सांवरिया
ओ नंदलाल सांवरिया मेरे आंगन में आओ
आंगन में आओ मेरे माखन को खाओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो आसन बिछाऊंगी।
पूछूंगी सारी खबरिया मेरे आंगन में आओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो साड़ी पहनाऊंगी।
और उतारूं नजरिया मेरे आंगन में आओ। ओ......
आंगन में आओगे तो माखन खिलाऊंगी
और खिलाऊंगी मिसरिया मेरे आंगन में आओ। ओ.....
आंगन में आओगे तो आरती उतारूंगी
और में लूंगी बलैया, मेरे आंगन में आओ। ओ.......
No comments:
Post a Comment